हमारे देवदूत......

कोरोना से लड़ाई लड़ने में हमारे स्वास्थ्यकर्मियों की बेहद अहम भूमिका है। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इन्हें फ्रंटलाइन वॉरियर कहा है। ये डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ कोरोना मरीज के बेहद नजदीक रहकर उनका इलाज करते हैं, ऐसे में उनके संक्रमित होने का खतरा हमेशा बना रहता है, फिर भी वे देश की सेवा में लगे हुए है। निश्चित रूप से आप महामानव है जहां पूरा संसार घरों में बैठा है, आप सीधे-सीधे कोरोना रूपी राक्षस से मुकाबला कर रहे है। विपदा के इस दौर में जहा देश के हर वर्ग से डॉक्टर सेवा दे रहे है वही वैष्णव समाज के स्वस्थीय कर्मियों का भी योगदान इस मातृ भूमि को मिल रहा है। आप सभी बधाई के पात्र हैं। समाज आपकी इन्हीं सेवाओं के कारण ऊंचा मस्तक किए बैठा हैं। आईये हम आपको इनके बारे में बताते है.... आदरणीय शरद जी रामावत चन्द्रपुर महाराष्ट्रा के सुपुत्र सुमेर रामावत कोरोना सेन्टर में सेवाएं दे रहे है। डॉक्टर सुमेर रामावत (MD Medicine Final Year) - GMC New Civil Hospital Surat , Gujrat में कार्यरत है, जहा वो कोरोना सेंटर में अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं राधेश्याम वैष्णव के पुत्र अखिलेश वैष्णव जिनकी वर्तमान में ड्यूटी, राजकीय महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय के क्वारेन्टाइन वार्ड- भीलवाड़ा में है, जहा कम्पाउण्डर के रूप वे में अपनीं सेवाएं दे रहे है। वैसे इनकी पोस्टिंग राजकीय आयुर्वेद औषधालय बाजून्दा आसींद जिला- भीलवाड़ा (राज) में है। जहा वे आयुर्वेद कम्पाउण्डर है, अपनी जान हथेली पर रख कर क्वॉरेंटाइन वार्ड में सेवा दे रहे है जहां कोरोना संदिग्ध मरीजों को रखा जाता है। पिछले 1 महीने से अपने परिवार को छोड़कर भीलवाड़ा अस्पताल में कोरोना पीडितो में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वही श्री मति टम्मू वैष्णव जो भीलवाड़ा में नर्सिंग स्टाफ है जो प्रोपर गुलाबपुरा से है। जबसे कोरोना आया है, बड़ी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभा रही है। समाज का नाम रोशन कर रही है। गोविन्द वैष्णव जो पाटन में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी है, सेवा में लगे हुए है। ये GMERS Medical College And Hospital, Dharpur Patan, Gujrat में पिछले दस दिनों से ISOLETION ( CORONA) वार्ड मे कार्यरत है। गोविन्द वैष्णव पुत्र श्रीं डॉ विष्णुदास जी वैष्णव मूलतः सांचोंर के निवासी हैं वे पिछले 10 दिनों से परिवार और अपने परिवार से दूर रहकर Corona वार्ड में सेवा दे रहे हैं। सआदत अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में विकास वैष्णव पूरे उत्साह के बीच तैनात है। विकास18 से 20 घंटे ड्यूटी कर रहे हैं। संदिग्ध मरीजों के बीच जाकर उनका इलाज कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें भी संक्रमण का खतरा बना हुआ है। इस खतरे से उन्हें और उनके परिवार को बचाते हुए अपनी सेवाएं भी दे रहे हैं। योगेश वैष्णव s/o अर्जुन दासजी मूलतः जालोर जिल्ला गाव दासपा से है वे GMERS Medical College and Hospital Dharpur patan मे नर्सिंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं, और ये भी परिवार से दूर रहकर Corona वार्ड मे अपनी सेवायें दे रहे हैं। झुंझुनू जिले के खेतड़ी कस्बे की बेटी मनीषा वैष्णव सवाई मानसिंह चिकित्सालय जयपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की ईसीजी कर रही है। यहां के वार्ड में लगी एक टेक्नीशियन ने यह कहकर कार्य छोड़ दिया कि कोरोना वार्ड में ड्यूटी नहीं कर सकती, मनीषा को जब यह पता चला तो उन्होंने अधीक्षक से वार्ड में ड्यूटी लगाने के लिए निवेदन किया और उन्हें यह ड्यूटी दे दी गई। मात्र 20 वर्षीय अनिकेत वैष्णव जयपुर के एस एम एस मेडिकल कॉलेज में लेब टेक्नीशियन के पद पर है। जिन्होंने अभी अभी ज्वाइन किया है। ये यहां की लेब में तीन में शिफ्ट काम कर रहे है । अनिकेत वैष्णव सुरेश चंद्र अग्रावत के पुत्र है। हम उन सभी देवदूत तुल्य सज्जनो को हृदय से आभार व्यक्त करते है जी इस मुहीम में अपना किसी न किसी रूप मे योगदान दे रहे है। वैष्णव टीवी न्यूज़ 15 अप्रैल 2020


